मुंबई : ‘हवाएं’, ‘लंदन ठुमकदा’ और ‘जालिमा’ जैसी गीतों का निर्माण कर चुके सौरव रॉय संगीतकार बन गए हैं। उन्होंने कलर्स न्यू तमिल चैनल के लिए दो सिग्नेचर गीतों का निर्माण किया। उन्होंने दक्षिणी फिल्मों के लिए भी कुछ गीत बनाए हैं, जो जल्द जारी होंगे।
प्रीतम, विशाल-शेखर और अमित त्रिवेदी जैसे संगीतकारों के साथ काम कर चुके रॉय ने कहा, “चाहें संगीत निर्माता, रिकॉर्ड निर्माता या संगीतकार के रूप में हो, मुझे संगीत से जुड़ना पसंद है। एक गीत बनाने से मुझे रचनात्मक संतुष्टि मिलती है और जब आपके काम को प्यार और सराहना मिलती है, तो सबकुछ ठीक होता है।”
रॉय ने रितेश देशमुख अभिनीत ‘बैंजो’ का पृष्ठभूमि संगीत दिया। वर्तमान में वह अभिनेता संजय दत्त और ‘रेस 3’ की बायोपिक के लिए संगीत निर्माण में व्यस्त हैं।
–आईएएनएस
और भी हैं
सैफ पर हमला करने वाले का चेहरा आया सामने, सीसीटीवी फुटेज में सीढ़ियों से उतरता दिखा
सैफ अली खान पर हमले का खुलासा, आरोपी ने मांगे थे एक करोड़ रुपये
एक्सप्लर्जर ने नई दिल्ली में की सोनू सूद के साथ नई एक्शन-थ्रिलर ‘फ़तेह’ की एक्सक्लूसिव रेड कार्पेट स्क्रीनिंग की मेजबानी