नई दिल्ली : अभिनेत्री अदिति राव हैदरी का कहना है कि वक्त बहुत कीमती होता है और वह हर पल में जीने में यकीन करती हैं।
अदिति ने आईएएनएस को बताया, “वक्त वास्तव में कीमती होता है और यह एकमात्र ऐसी चीज है जो चलती रहती है और आपको उस पर पकड़ बनाकर उसका ज्यादा से ज्यादा सदुपयोग करने की जरूरत होती है। तो, मैं वास्तव में हर पल को जीने और उसे अपना 100 फीसदी देने में यकीन करती हूं।”
अदिति ने पिछले सप्ताह घड़ी ब्रांड स्वैच के नए संग्रह का अनावरण किया था, जो ब्रिटेन से प्रेरित है।
इस बारे में उन्होंने कहा, “मुझे लंदन से बेहद प्यार है और वह छुट्टियां मनाने की मेरी पसंदीदा जगह है इसलिए मुझे यह संग्रह भी पसंद आ रहा है।”
–आईएएनएस
और भी हैं
फिल्म ‘एल2: एम्पुरान’ की स्टारकास्ट प्रमोशन के लिए पहुंची दिल्ली
एकता कपूर के साथ मनाया गया सैफी फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड के चेयरमैन फैज सैफी का जन्मदिन
युवा अपनी प्रतिभा को पहचानें और उसी क्षेत्र में काम करें : ऑस्कर विजेता रेसुल पुकुट्टी