कोलकाता : एश्ले वेस्टवुड ने इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के गत विजेता एटीके के अंतरिम कोच पद से इस्तीफा दे दिया है। ‘गोल डॉट कॉम’ के अनुसार, आईएसएल के इस सत्र में एटीके के खराब प्रदर्शन के कारण वेस्टवुड ने यह फैसला लिया। एटीके दो बार की चैम्पियन रही है।
एटीके आईएसएल के इस सत्र में प्लेऑफ के लिए भी क्वालीफाई करने में नाकाम रही। एटीके ने आईएसएल के पिछले तीनों सीजन प्लेऑफ में प्रवेश किया था।
‘गोल डॉट कॉम’ ने एटीके द्वारा जारी बयान के हवाले से बताया, “एटीके के प्रवक्ता ने एशले वेस्टवुड के अंतरिम कोच के पद से हटने की पुष्टि की है।”
इस सत्र में वेस्टवुड के कार्यकाल के अंदर एटीके सात मैचों में केवल एक अंक ही अर्जित करने में कामयाब हो पाई।
एटीके ने 2014 में आयोजित लीग के पहले सीजन का खिताब जीता था। इसके बाद चेन्नयन एफसी चैम्पियन बना और बीते साल एटीके ने केरला ब्लास्टर्स को हराते हुए दूसरी बार खिताब पर कब्जा जमाया।
–आईएएनएस
और भी हैं
17 मई से फिर शुरू होगा आईपीएल, फाइनल 3 जून को
बीसीसीआई ने आईपीएल को एक सप्ताह के लिए स्थगित किया
आईपीएल 2025 : आंद्रे रसेल की ऑलराउंड क्षमताओं को पूरी तरह भुनाने में कितनी कामयाब रही केकेआर?