नई दिल्ली : उपराष्ट्रपति एम.वेंकैया नायडू ने त्रिपुरा, पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु में लोकप्रिय नेताओं की प्रतिमाओं को नुकसान पहुंचाने की घटनाओं को शर्मनाक और पागलपन बताते हुए इसकी निंदा की। राज्यसभा के सभापति नायडू का यह बयान त्रिपुरा में कथित तौर पर भाजपा समर्थकों द्वारा लेनिन की प्रतिमा को ढहाए जाने के बाद आया है।
तमिलनाडु में द्रविड़ आंदोलन के संस्थापक पेरियार की प्रतिमा और कोलकाता में जनसंघ के नेता श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमाओं को भी ढहा दिया गया है।
–आईएएनएस
और भी हैं
दिल्ली : जेपी नड्डा ने आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर की समीक्षा बैठक
सीमा पर जवान और खेतों में किसान दोनों तैयार, देश में अन्न की कोई कमी नहीं : शिवराज सिंह चौहान
शहीद मोहन नाथ गोस्वामी की पत्नी हुईं भावुक, ‘सिंदूर का बदला लिया’