मुंबई: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान फ्रूट जूस एप्पी फिज के नए ब्रैंड एंबेसडर बने हैं।
पेय पदार्थ की कंपनी पार्ले एग्रो ने गुरुवार को एक बयान में घोषणा कर बताया कि ‘स्टाइलिश’, ‘माचो’ और ‘चंबुकीय’ व्यक्तित्व वाले सलमान इस ब्रैंड के लिए बिलकुल उपयुक्त हैं और वह इसके नए विज्ञापन ‘फीलदफिज’ में नजर आएंगे।
सलमान ने कहा, “मैं इसे लेकर सकारात्मक हूं कि मेरे प्रशंसक और ब्रांड के उपभोक्ता फिज महसूस करेंगे।”
ब्रांड पिछले साल सलमान की मेजबानी वाले टीवी शो ‘बिग बॉस सीजन 11’ के साथ जुड़ा था।
–आईएएनएस
और भी हैं
मूवी रिव्यू: सपनों को साकार करने का मैसेज देती है फिल्म ‘जहानकिल्ला’
आईएफएफआई देश में फिल्म इंडस्ट्री के विकास में महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित हुआ : अश्विनी वैष्णव
मूवी रिव्यू: दिल थाम कर देखेंगे फिल्म ग्लेडिएटर 2 के एक्शन सींस