बीजिंग: चीन की भ्रष्टाचार रोधी निकाय के पूर्व प्रमुख और राष्ट्रपति शी जिनपिंग के विश्वसनीय वांग किशान देश के नए उपराष्ट्रपति निर्वाचित हुए हैं।
नेशनल पीपुल्स कांग्रेस (एनपीसी) के सांसदों ने शनिवार को वांग (69) को निर्वाचित किया।
वांग ने शी के भ्रष्टाचार रोधी अभियान की अगुवाई की थी।
वांग को शी जिनपिंग का आंख व कान माना जाता है।
वांग चीन-अमेरिकी संबंधों की देखरेख का जिम्मा संभाल सकते हैं।
एनपीसी ने शनिवार को राष्ट्रपति के रूप में शी के दूसरे कार्यकाल को भी सर्वसम्मति से मंजूरी दे दी।
शी जिनपिंग अब 2023 तक देश के राष्ट्रपति पद पर रहेंगे। वह 2013 से इस पद पर हैं।
–आईएएनएस
और भी हैं
जर्मनी में 3.2 मिलियन बुजुर्गों पर बढ़ा गरीबी का खतरा
यूएस डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी के प्रमुख मस्क अमेरिकी सरकार में फिजूल खर्च में करेंगे कटौती : मार्क मोबियस
पूर्व सैनिक और टीवी होस्ट को डोनाल्ड ट्रंप ने बनाया अमेरिका का अगला रक्षा मंत्री