✅ Janmat Samachar.com© provides latest news from India and the world. Get latest headlines from Viral,Entertainment, Khaas khabar, Fact Check, Entertainment.

MADRID, Dec. 23, 2017 (Xinhua) -- Real Madrid's Cristiano Ronaldo controls the ball during the Spanish La Liga soccer match between Real Madrid and Barcelona at the Santiago Bernabeu stadium in Madrid, Spain, on Dec. 23, 2017. Barcelona beat Real Madrid by 3-0. (Xinhua/Juan Carlos Rojas/IANS)

कर चोरी मामले में जेल जाने से बचने की कोशिश में रोनाल्डो

मेड्रिड: रियल मेड्रिड के स्टार खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो कर चोरी मामले में जेल की सजा से बचने का हर तरह के प्रयास कर रहे हैं। ऐसे में वह स्पेनिश ट्रेजरी विभाग के साथ संपर्क कर रहे हैं। स्पेन की मडिया रिपोर्ट से यह जानकारी मिली।

विभाग अगर रोनाल्डो की जेल की सजा की अपील को खारिज कर देता है, तो ऐसे में पुर्तगाल के खिलाड़ी को स्पेनिश ट्रेजरी विभाग को 1.47 करोड़ यूरो की राशि का भुगतान करना होगा।

समाचार एजेंसी एफे का रिपोर्ट के अनुसार, पुर्तगाल के कप्तान रोनाल्डो ने हालांकि, किसी भी प्रकार की कर चोरी को स्वीकार करने से इनकार कर रहे थे।

स्पेनिश ट्रेजरी विभाग ने पिछले सप्ताह रियल क्लब के एक अन्य खिलाड़ी शाबी आलोंसो के खिलाफ आठ साल की जेल की सजा की अपील की थी। इसे देखते हुए रोनाल्डो और उनके प्रबंधक ने उनके खिलाफ आरोपों को खत्म करने के लिए बातचीत से मामला सुलझाने का फैसला लिया।

अभी तक रोनाल्डो भी आलोंसो की तरह स्वयं पर लगे आरोपों को खारिज कर रहे थे, लेकिन अब वह स्पेनिश ट्रेजरी विभाग को एक खाली चेक देने की सोच रहे हैं, ताकि वह जेल की सजा से बच सकें।

–आईएएनएस

 

About Author