✅ Janmat Samachar.com© provides latest news from India and the world. Get latest headlines from Viral,Entertainment, Khaas khabar, Fact Check, Entertainment.

राजुल बेन देसाई एवं नेहा बंसल , डॉ गरिमा तिवारी एवं डॉ सुषमा चावला सहित 11 प्रतिष्ठित महिलाएं होंगी सम्मानित

नई दिल्ली: 5 मार्च,2022 को अंतर्राष्ट्रीय महिला वर्ष समारोह भागीदारी जन सहयोग समिति एवं दिल्ली राज्य विधिक सेवाएं प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में ह्यूमन फाउंडेशन एवं युग संस्कृति न्यास की भागीदारी से राउज़ एवेन्यू कोर्ट के गोष्ठी हॉल में आयोजित किया जा रहा है

समारोह के दूसरे सत्र में विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित होंगी देश की 11 प्रतिष्ठित महिलाएं सम्मानित की जाएँगी

राजुल बेन देसाई सदस्य राष्ट्रीय महिला आयोग भारत सरकार , नेहा बंसल आयुक्त ( फ़ूड सेफ्टी ) दिल्ली सरकार , डॉ गरिमा तिवारी असिस्टेंट कमिश्नर ऑफ़ पुलिस दिल्ली पुलिस ,डॉ सुषमा चावला होप एक आशा सामाजिक संस्था , अनीता भारद्वाज सुप्रसिद्ध कवियत्री , कुमार पारुल अध्यक्ष प्रभाव फाउंडेशन , कुसुम जुनेजा पंजाब नेशनल बैंक ( महिला विंग ) , लक्ष्मी रानी सामाजिक कार्यकर्ता , पल्लवी जैन सामाजिक कार्यकर्ता , निशि भारद्वाज अध्यक्ष प्रगति पथ फाउंडेशन , गूंजा गुप्ता

 

भागीदारी जन सहयोग समिति कार्यक्रम के मुख्य संयोजक विजय गौड़ ने बताया कि इसी सत्र में प्रथम सत्र में आयोजित राष्ट्रीय स्तर की वाद विवाद प्रतियोगिता के पुरस्कारों का वितरण एवं मीडिया अवार्ड से मीडिया पार्टनर्स को सम्मानित किया जायेगा जिसमे मदरलैंड वॉइस समाचार पत्र , समाचार वार्ता चैनल , जनमत समाचार , नीव दैनिक समाचार पत्र , पुलिस पत्रिका , लीगल जंक्शन , दृश्यम मीडिया प्रोडक्शन राजुल बेन देसाई एवं नेहा बंसल , डॉ गरिमा तिवारी एवं डॉ सुषमा चावला सहित 11 प्रतिष्ठित महिलाएं होंगी सम्मानित .

 

About Author