लॉस एंजेलिस| रियलिटी टीवी शख्सियत किम कर्दशियां का कहना है कि एक बार उन्होंने फैशन डिजाइनर निकोल रिकी के साथ मिलकर एक लिपस्टिक चुराई थी।
अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर एक पोस्ट में किम ने वह वाकया याद किया, जब उन्होंने 11 साल की उम्र में एक दुकान से लिपस्टिक चुराई थी।
किम का कहना है कि उन्हें बचपन से ही खूबसूरत दिखने का शौक था।
किम ने लिखा, “जब मैं और निकोल रिकी करीब 11 साल के थे, तब हम मालिबू में एक दुकान में गए और एक लिपस्टिक उठा ली।”
किम ने आगे लिखा, “मुझे लिपस्टिक के शेड का नाम याद नहीं है, लेकिन वह रेवलॉन की भूरे रंग की लिपस्टिक थी।”
–आईएएनएस
और भी हैं
ग्रैमी पुरस्कार विजेता रिकी केज ने हमारे भारतीय राष्ट्रगान का स्मारकीय संस्करण बनाकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया
फौदा’ अभिनेता त्सही हलेवी ने इजराइल में निर्माता राहुल मित्रा के लिए शाहरुख खान का गाना ‘तुझे देखा तो…’ गाया
मूवी रिव्यू: सपनों को साकार करने का मैसेज देती है फिल्म ‘जहानकिल्ला’