वाशिंगटन: संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआई) के पूर्व उपनिदेशक एंड्रयू मैक्काबे को सेवानिवृत्तिसे दो दिन पहले ही बर्खास्त कर दिया गया है। उन पर न्याय विभाग को भ्रमित करने का आरोप है।
सीएनएन के मुताबिक, अटॉर्नी जनरल जेफ सेशंस ने शुक्रवार को मैक्काबे को बर्खास्त कर उनका करियर खत्म कर दिया।
ट्रंप नियमित तौर पर मैक्काबे को निशाना बनाते रहे हैं। मैक्काबे न्याय विभाग के आंतरिक जांचकर्ताओं को भ्रमित करने के आरोपी है।
मैक्काबे 18 मार्च को अपने 50वें जन्मदिन पर सेवानिवृत्त होने जा रहे थे।
–आईएएनएस
और भी हैं
गलत सूचनाओं के बीच रहते हैं अमेरिकी राष्ट्रपति : डोनाल्ड ट्रंप को जेलेंस्की का जवाब
बस से उतारा और मार दी गोली, पाकिस्तान में सात पंजाबी यात्रियों की हत्या
रूस-यूक्रेन युद्ध : जेलेंस्की का बड़ा बयान – संघर्ष को सुलझाने के लिए अमेरिकी टीम के साथ कर रहे काम