लॉस एंजेलिस| मॉडल हैली बाल्डिवन ने इस बात का खुलासा किया है कि वह अपने खून से बना फेस क्रीम लगाती हैं।
वेबसाइट ‘फीमेलफर्स्ट डॉट कॉ डॉट यूके’ के मुताबिक, बाल्डविन(20) एक त्वचा विशेषज्ञ से मिलीं, जिसने उनके बांह से उनका खून लेकर उसमें अन्य उत्पाद मिलाने से पहले एक विशेष मशीन के द्वारा उसे फिल्टर किया।
बाल्डविन ने लुक मैगजीन को बताया,”मैं अपने त्वचा विशेषज्ञ की ओर से दी गई लोशन का इस्तेमाल करती हूं, जिसने लोशन बनाने के लिए मेरी बांह से खून लिया।”
उन्होंने बताया कि एक मशीन में उनकी रक्त कोशिकाओं को अलग कर उनके लिए क्रीम तैयार किया गया, वह इसे अनोखा मानती हैं।
यह पूछे जाने पर कि अगर एक शो के पहले वह चेहरे पर मुंहासे या धब्बे के साथ जागती हैं तो वह क्या करेंगी तो उन्होंने कहा कि वह अपनी त्वचा को लेकर बेहद संजीदा रहती हैं, ऐसे में वह परेशान हो जाएंगी और सोचेंगी क्या वास्तव में ऐसा हुआ है?
उनका कहना है कि वह अपनी त्वचा की अच्छी तरह देखभाल करती हैं, इसलिए ऐसी समस्या का उन्हें बहुत कम सामना करना पड़ता है, लेकिन ऐसा कुछ होने पर धैर्य रखने की जरूरत होती है।
–आईएएनएस
और भी हैं
ग्रैमी पुरस्कार विजेता रिकी केज ने हमारे भारतीय राष्ट्रगान का स्मारकीय संस्करण बनाकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया
फौदा’ अभिनेता त्सही हलेवी ने इजराइल में निर्माता राहुल मित्रा के लिए शाहरुख खान का गाना ‘तुझे देखा तो…’ गाया
मूवी रिव्यू: सपनों को साकार करने का मैसेज देती है फिल्म ‘जहानकिल्ला’