लॉस एंजेलिस| अभिनेत्री शैलेने वुडली ने विरोध प्रदर्शन के दौरान गिरफ्तार होने के बारे में बात कर बहुत भावुक हो गईं। उन्होंने कहा कि मेरी कपड़े उतारकर तलाशी ली गई। मुझे लगा कि जैसे में जेल में बंद जानवर हूं।
शैलेने को अक्टूबर 2016 में उत्तरी डकोटा में डकोटा एक्सेस पाइपलाइन के निर्माण के विरोध में हुए प्रदर्शन में शामिल होने के लिए गिरफ्तार किया गया था।
वुडली ने मेरी क्लेयर को बताया, “मेरे कपड़े उतारकर तलाशी ली गई। जब आप जेल में होते हैं और जेल के दरवाजे बंद होते हैं तो आपको महसूस होता है कि कोई आपको बचा नहीं सकता। यदि आग लगी है और उन्होंने दरवाजा नहीं खोलने का फैसला किया है तो आप मर जाओगे। आप जेल में बंद जानवर हैं।”
वुडली ने पोस्ट ट्रॉमैटिक स्ट्रेस डिऑर्डर (पीटीएसडी) के लक्षणों की वजह से तीन महीने तक अपना फोन बंद कर दिया था। उनमें और उनके कुछ दोस्तों में यह लक्षण देखे गए थे।
–आईएएनएस
और भी हैं
चिलचिलाती गर्मी में रश्मिका मंदाना कर रहीं शूट, यूट्यूब व्लॉग में बयां की हालत
Movie Review- ‘हिट-द थर्ड केस’ एक्शन का महासमुन्द स्टार्ट टू लास्ट सीट से बंध जायेंगे आप
सुप्रीम कोर्ट एवं दिल्ली हाईकोर्ट के न्यायाधीश, सॉलिसिटर जनरल्स, और केंद्र सरकार के वरिष्ठ अधिवक्ताओं सहित 1000 से अधिक अधिवक्ता विनीत धांडा द्वारा आयोजित केसरी चैप्टर 2 की ऐतिहासिक स्क्रीनिंग में पहुंचे