साउ पाउलो : इटली के टेनिस खिलाड़ी फैबियो फोगनिनी ने चिली के निकोलस जैरी को 1-6, 6-1, 6-4 से हराकर रविवार को यहां ब्राजील ओपन का खिताब अपने नाम किया। समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, फोगनिनी और जैरी पहली बार किसी एटीपी टूर्नामेंट के फाइनल में खेल रहे थे। चिली के खिलाड़ी ने इस मुकाबले का पहला सेट 6-1 से अपने नाम किया।
पहला सेट हारने के बाद दूसरी वरीयता प्राप्त 30 वर्षीय फोगनिनी ने 22 वर्षीय जैरी को अगले दोनों सेट में मात दी और मैच अपने नाम किया।
इस हार के बाद भी जैरी सोमवार को जारी होने वाली एटीपी में 61वें पायदान पर पहुंच सकते हैं। वह अभी 73वें पायदान पर हैं।
–आईएएनएस
और भी हैं
हालिया फॉर्म के अलावा और भी कई फैक्टर टीम इंडिया को बनाते हैं पाकिस्तान के खिलाफ जीत का दावेदार
खेल मंत्री ने मुंबई में फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल का नेतृत्व किया, मोटापे से लड़ने के लिए प्रधानमंत्री के संदेश का प्रचार किया
25 मई को IPL 2025 फ़ाइनल की मेजबानी करेगा ईडन गार्डंस