नई दिल्ली | दिल्ली पुलिस के एक 37 वर्षीय कांस्टेबल ने दक्षिण दिल्ली के पीटीएस कॉलोनी, मालवीय नगर में आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। घटना गुरुवार रात की है।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, “आत्महत्या के बारे में मालवीय नगर पुलिस स्टेशन में रात 11.26 बजे एक पुलिस कंट्रोल रूम (पीसीआर) में फोन पर सूचना दी गई। वह मैक्स अस्पताल गए, जहां मालवीय नगर के पीटीएस कॉलोनी में रहने वाले कांस्टेबल सतेंद्र को मृत लाया गया घोषित कर दिया गया।”
सतेंद्र दिल्ली के सेंट्रल जिले में तैनात थे। पुलिस के अनुसार, गुरुवार को वह रात 10 बजे के आसपास घर आए और कुछ समय बाद वह फांसी पर लटके पाए गए।
पुलिस ने कहा कि आत्महत्या का कारण पता लगाया जा रहा है और पूछताछ शुरू कर दी गई है।
पुलिस ने बताया कि अभी तक कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।
–आईएएनएस
और भी हैं
सीएम आतिशी ने रोहिणी में नये स्कूल का उद्घाटन किया, कहा- ‘हर बच्चे को वर्ल्ड क्लास शिक्षा देना हमारा मकसद’
दिल्ली : आम आदमी पार्टी ने जारी की उम्मीदवारों की पहली सूची
दिल्ली में प्रदूषण से हाल बेहाल, कई इलाकों में एक्यूआई 400 पार