लॉस एंजलिस: स्पाइक ली कथित रूप से ‘स्पाइडरमैन’ के स्पिन-ऑफ ‘नाइटवॉच’ का निर्देशन करेंगे। एसशोबिज डॉट कॉम की खबर के मुताबिक, ली, चेओ होडारी कोकर द्वारा लिखी स्क्रिप्ट पर काम करेंगे।
सोनी की कार्यकारी उपाध्यक्ष पलक पटेल फिल्म के विकास की जिम्मेदारी संभालेंगी। फिल्म की कहानी का विवरण और कलाकारों का अभी खुलासा नहीं किया गया है।
‘नाइटवॉच’ मुख्य किरदार डॉक्टर केविन ट्रेंच पर केंद्रित होगी, जिसे सबसे पहले ‘वेब ऑफ स्पाइडर मैन’ 97 में देखा गया था।
ट्रेंच का सजग अभियान एक सूट पहने शख्स के शव से ठोकर खाने के बाद शुरू होता है। जब वह उसकी पोशाक और उस्का मास्क उतारकर देखता है तो उसे पता चलता है कि वह वास्तव में उसी का पुराना रूप है।
सोनी फिलहाल स्पाइडरमैन के एक अन्य विलन एडी ब्रॉक उर्फ वेनम पर भी फिल्म बनाने पर काम कर रही है।
–आईएएनएस
और भी हैं
अक्षय कुमार, वीर पहाड़िया दिनेश विजन और अमर कौशिक ने दिल्ली में किया फिल्म ‘स्काई फोर्स’ का प्रमोशन
सैफ पर हमला करने वाले का चेहरा आया सामने, सीसीटीवी फुटेज में सीढ़ियों से उतरता दिखा
सैफ अली खान पर हमले का खुलासा, आरोपी ने मांगे थे एक करोड़ रुपये