मुंबई: पंकज त्रिपाठी की फिल्म ‘मैंगो ड्रीम्स’ ऑनलाइन स्ट्रीमिंग एप नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी और अभिनेता को भरोसा है कि फिल्म ज्यादा से ज्यादा दर्शकों तक अपनी पहुंच बनाने में कामयाब रहेगी। जॉन अपचर्च निर्देशित फिल्म में पंकज एक मुस्लिम ऑटोरिक्शा चालक के किरदार में हैं, जिसकी दोस्ती एक हिंदू डॉक्टर (राम गोपाल बजाज) से हो जाती है।
पंकज ने एक बयान में कहा, “निर्देशक ने ईमेल के जरिए मुझसे संपर्क किया और मैंने जो पटकथा पढ़ी वह मुझे पसंद आया। मैंने फौरन हां कर दिया था।”
‘मैंगो ड्रीम्स’ के लिए पंकज त्रिपाठी 2017 में केपटाउन इंटरनेशनल फिल्म मार्केट में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का भी पुरस्कार जीत चुके हैं और अब तक यह फिल्म दुनियाभर में 40 से ज्यादा अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सवों में प्रदर्शित हो चुकी है।
पंकज ने कहा, “हालांकि, यह फिल्म सिनेमाघरों में नहीं प्रदर्शित हो सकी, मैं खुश हूं कि इसे नेटफ्लिक्स ने लिया है। डिजिटल प्लेटफॉर्म के दुनियाभर में बड़ी संख्या में दर्शक हैं और मुझे पूरा यकीन है कि यह फिल्म दुनियाभर के लोगों को दिलों को छूएगी।”
यह फिल्म भारत में रिलीज होने से पहले इस प्लेटफॉर्म पर गुरुवार को ब्रिटेन में रिलीज हो रही है।
–आईएएनएस
और भी हैं
भूषण कुमार अखिल भारतीय पौराणिक तमाशा ‘जय हनुमान’ प्रस्तुत करेंगे – ऋषभ शेट्टी द्वारा अभिनीत और मैथ्री मूवी मेकर्स द्वारा निर्मित
जावेद अख्तर, शंकर महादेवन, सोनू निगम, प्रसून जोशी समेत २५ से अधिक दिग्गजों ने लॉन्च किया “गुनगुनालो” – भारत का पहला आर्टिस्ट-ओन ऐप
राजकुमार राव-वामिका गब्बी अभिनीत ‘भूल चुक माफ़’ IMDb की सबसे प्रतीक्षित फिल्मों की सूची में शीर्ष पर