मुंबई। चर्चित अभिनेत्री पूनम पांडे अपने एप की शुरुआत करने के लिए तैयार हैं। यह एप सोमवार को लांच होगा।
क्रिकेट विश्व कप के दौरान अपने एक विवादास्पद बयान के बाद चर्चा में आने वाली पूनम ने कहा, “रेजर कोर्प और मेरी एजेंसी ने मुझसे इस एप को बनाने के विचार पर संपर्क किया।
उन्होंने मुझे इस एप को अपने मुताबिक बनाने के लिए पूरी रचनात्मक स्वतंत्रता दी है। इसलिए, मैंने यह चुनौती स्वीकार की है। मैं इस योजना के साथ खुश हूं।”
एप के बारे में थोड़ी जानकारी देते हुए उन्होंने कहा, “यह पूरी तरह से मेरे बारे में है। यदि आप सोचते हैं कि मैं बोल्ड हूं, मेरा यह एप भी इसी तरह का होने जा रहा है। जो मैं चाहती हूं, उसे पोस्ट करने की पूरी स्वतंत्रता है। ”
सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरों के लिए चर्चित पूनम ने कहा, “लोग बिना अपनी आयु की जानकारी दिए, इसे मेरी वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।”
–आईएएनएस
और भी हैं
सुप्रीम कोर्ट एवं दिल्ली हाईकोर्ट के न्यायाधीश, सॉलिसिटर जनरल्स, और केंद्र सरकार के वरिष्ठ अधिवक्ताओं सहित 1000 से अधिक अधिवक्ता विनीत धांडा द्वारा आयोजित केसरी चैप्टर 2 की ऐतिहासिक स्क्रीनिंग में पहुंचे
चरण सिंह सपरा द्वारा आयोजित बैसाखी की रात – पंजाबी आइकन अवार्ड्स 2025 ने मुंबई को बेजोड़ चमक, वैभव और पंजाबी भावना से जगमगा दिया
फिल्म ‘जाट’ का प्रमोशन करने दिल्ली पहुंचे सनी देओल, रणदीप हुड्डा और विनीत कुमार सिंह