मुंबई| अभिनेता करण सिंह ग्रोवर अपनी नई फिल्म ‘फिरकी’ के लिए नई कसरत योजना का अनुसरण कर रहे हैं। वह मूवमेंट वर्कआउट की कोशिश में हैं।
करण ने बताया, “नई चीज सीखते समय कठिनाई के स्तर पर निर्भर करता है कि आपका दिमाग और संकल्प कितना मजबूत है। ये दोनों कारक मुझे अपना ध्यान बरकरार रखने में मदद करेंगे। इन दिनों में मास्टर ऑफ मूवमेंट के लिए प्रेरित हूं। हम सभी को सांस लेने और अन्तर्निहित करने की आवश्यकता है।”
लंदन में अपनी आगामी फिल्म की शूटिंग शुरू कर चुके अभिनेता अच्छा दिखने की पूरी कोशिश में जुटे हैं।
करण के करीबी सूत्र के मुताबिक, योग और मार्शल आर्ट का संयोजन है।
अंकुश भट्ट द्वारा निर्देशित फिल्म में जैकी श्रॉफ, के.के. मेनन, नील नीतिन मुकेश और संदीपा धर जैसे सितारे प्रमुख भूमिकाओं में हैं।
–आईएएनएस
और भी हैं
चिलचिलाती गर्मी में रश्मिका मंदाना कर रहीं शूट, यूट्यूब व्लॉग में बयां की हालत
Movie Review- ‘हिट-द थर्ड केस’ एक्शन का महासमुन्द स्टार्ट टू लास्ट सीट से बंध जायेंगे आप
सुप्रीम कोर्ट एवं दिल्ली हाईकोर्ट के न्यायाधीश, सॉलिसिटर जनरल्स, और केंद्र सरकार के वरिष्ठ अधिवक्ताओं सहित 1000 से अधिक अधिवक्ता विनीत धांडा द्वारा आयोजित केसरी चैप्टर 2 की ऐतिहासिक स्क्रीनिंग में पहुंचे