मुंबई: अभिनेत्री संदीपा धर आगामी फिल्म ‘फिरकी’ के लिए पुर्तगाली भाषा सीख रही हैं। संदीपा ने कहा, “यह मेरे लिए कठिन है क्योंकि यह एक नई भाषा है। मैं पुर्तगाली बोलने वाली कक्षाओं में शामिल हो गई हूं और मैं इसका उच्चारण सीखने की कोशिश कर रही हूं, जिसमें मुझे दिन-प्रतिदिन सफलता मिल रही है, साथ ही मैं खाली समय में पुर्तगाली फिल्में, गाने और वेब श्रृंखला देख रही हूं।”
‘इसी लाइफ’ में और ‘हीरोपंति’ जैसी फिल्मों में नजर आईं संदीपा सुगर फ्री डाइट पर हैं, क्योंकि वह एक मॉडल की भूमिका में हैं।
इसके आगे की जानकारी का पता नहीं चला है। इसमें नील नितिन मुकेश, करण सिंह ग्रोवर, के के मेनन और जैकी श्रॉफ जैसे सितारे प्रमुख भूमिकाओं में हैं।
–आईएएनएस
और भी हैं
सारी टेंशन को दूर करेगी: मेरे हसबैंड की बीवी
सैफ मामले को लेकर उठे विवाद के बीच करीना कपूर ने सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीर
अमेजन एम एक्स से शुरू कीजिए प्यार के प्रोफेसर से लव सीखना