मुंबई : पूर्व ‘बिग बॉस’ प्रतियोगी विवेक मिश्रा कंगना रनौत की ‘मणिकर्णिका : द क्वीन ऑफ झांसी’ में एक सिपहसालार की भूमिका में नजर आएंगे। विवेक ने कहा, “मैं इस फिल्म में अभिनय करने को लेकर बहुत खुश हूं। फिल्म खुद पीढ़ियों को शिक्षित करने में मदद करेगी। यह राष्ट्र प्रेम का मतलब समझाएगी। झांसी की रानी एक प्रेरणादायी महिला थीं।”
उन्होंने कहा, “मुझे ऐसी फिल्मों का हिस्सा बनने में मजा आता है। इससे पहले मैं आमिर खान की ‘मंगल पांडे : द राइजिंग’ का हिस्सा था।”
आगामी फिल्म में अपनी भूमिका के बारे में उन्होंने कहा, “मैं सिपहसालार की भूमिका में हूं। मेरा किरदार अंकिता लोखंडे द्वारा अभिनीत किरदार झलकारी बाई के करीब है।”
विवेक का कहना है कि वह कंगना को देखकर कल्पना कर सकते हैं कि लक्ष्मी बाई कैसी थीं।
उन्होंने कहा, “वह बहुत प्यारी, खूबसूरत और अद्भुत प्रतिभा की धनी हैं।”
–आईएएनएस
और भी हैं
ग्रैमी पुरस्कार विजेता रिकी केज ने हमारे भारतीय राष्ट्रगान का स्मारकीय संस्करण बनाकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया
फौदा’ अभिनेता त्सही हलेवी ने इजराइल में निर्माता राहुल मित्रा के लिए शाहरुख खान का गाना ‘तुझे देखा तो…’ गाया
मूवी रिव्यू: सपनों को साकार करने का मैसेज देती है फिल्म ‘जहानकिल्ला’