मुंबई| अभिनेता टाइगर श्रॉफ ने सोनी पिक्चर्स नेटवर्क द्वारा प्रस्तुत बच्चों के नए मनोरंजन चैनल ‘सोनी याय!’ के प्रचार के लिए करार किया है। यह टेलीविजन पर टाइगर का पदार्पण है। उन्होंने कुछ दिन पहले बच्चों के साथ चैनल की ब्रांड फिल्म और थीम गीत की शूटिंग की।
‘हीरोपंती’ और ‘बागी’ के अभिनेता ने कहा, “मैं इस चैनल का हिस्सा बनने के लिए उत्साहित हूं।”
सोनी पिक्चर्स नेटवर्क की बच्चों से जुड़ी मनोरंजन इकाई की व्यापार प्रमुख लीना लेले दत्ता ने बताया कि टाइगर चैनल के लिए सर्वथा उपयुक्त हैं।
दत्त ने कहा, “देशभर के बच्चे उनसे जुड़ाव महसूस करते हैं और टाइगर को अपना आदर्श मानते हैं। बच्चों के साथ उनके संबंध को देखते हुए हमें चैनल के लिए इससे बेहतर प्रतिनिधि नहीं मिल सकता है।”
विज्ञापन फिल्म में टाइगर डांस करते दिखाई देंगे। इसकी कोरियोग्राफी परेश ने की है। शूट के दौरान उन्होंने बच्चों के साथ मजे किए, बच्चे ब्रेक के दौरान टाइगर से डांस के गुर सीखते दिखे।
–आईएएनएस
और भी हैं
ग्रैमी पुरस्कार विजेता रिकी केज ने हमारे भारतीय राष्ट्रगान का स्मारकीय संस्करण बनाकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया
फौदा’ अभिनेता त्सही हलेवी ने इजराइल में निर्माता राहुल मित्रा के लिए शाहरुख खान का गाना ‘तुझे देखा तो…’ गाया
मूवी रिव्यू: सपनों को साकार करने का मैसेज देती है फिल्म ‘जहानकिल्ला’