झांसी| यहां एक घटना की जांच के आदेश दिए गए हैं जहां नशे में धुत एक सफाई कर्मचारी ने नर्सो के चेंजिंग रूम में जबरन घुसने और वीडियो बनाने की कोशिश की। सफाई कर्मचारी को बाहर धकेल दिया गया और वहां मौजूद तीन नर्सो ने दरवाजा अंदर से बंद कर लिया।
आरोपी कर्मचारी कुछ देर तक दरवाजा पीटता रहा और फिर चला गया।
कर्मचारी उस कंपनी का है जिसे जिला अस्पताल की सफाई का काम आउटसोर्स किया गया है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुधाकर पांडे ने कहा कि उन्होंने घटना की जांच के आदेश दिए हैं और गंभीर होने के कारण इस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
आरोपी कर्मचारी को पहले तब चेतावनी दी गई थी जब उसका शराब के नशे में नाचते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था।
नर्सो ने बताया कि जब यह घटना हुई तब वह पूरी तरह से नशे में था।
–आईएएनएस
और भी हैं
हेमंत सोरेन ने पेश किया सरकार बनाने का पेश किया दावा, 28 को लेंगे शपथ
संसद का शीतकालीन सत्र सोमवार से, पेश होंगे कई महत्वपूर्ण विधेयक
आईएफएफआई देश में फिल्म इंडस्ट्री के विकास में महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित हुआ : अश्विनी वैष्णव