नई दिल्ली। हिन्दी सिने जगत के दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर का कहना है कि उन्होंने निजी जिंदगी को लेकर अपने और बेटे रणबीर कपूर के बीच हमेशा एक अंतर बनाए रखने की कोशिश की। हालांकि यह बात उनके अभिनेता बेटे को पसंद नहीं आई और इसलिए वह उनके जैसा पिता नहीं बनना चाहते।
ऋषि ने मंगलवार को अपनी आत्मकथा ‘खुल्लम खुल्ला – ऋषि कपूर अनसेंसर्ड’ के विमोचन अवसर पर यह बात कही। इस अवसर पर उनकी पत्नी नीतू सिंह और बेटी रिद्धिमा कपूर साहनी भी मौजूद थीं।
आत्मकथा में ऋषि ने अपने निजी जीवन के कई खुलासे किए हैं। इसमें उन्होंने अपने पिता राज कपूर के साथ रिश्तों के बारे में भी बताया है।
ऋषि ने बताया, “मेरे पिता राज कपूर सिर्फ पिता नहीं, बल्कि गुरु भी थे। मैं आज जो कुछ हूं, उन्हीं की वजह से हूं। हम जब बच्चे थे तो जानते थे कि हम किसी महत्वपूर्ण व्यक्ति के बच्चे हैं, क्योंकि हम जहां भी जाते थे, लोग हमें राज कपूर के बेटे के तौर पर देखते थे।”
उन्होंने कहा, “मैंने कभी अपने पिता के साथ बहस नहीं की और ऐसा ही मेरे और रणबीर के साथ भी हुआ। मैं हमारे बीच प्यार और सम्मान चाहता था।”
उन्होंने कहा, “लेकिन मैं इस तरह का पिता नहीं था जो उससे (रणबीर) उसकी गर्लफ्रेंड और बाकी चीजों के बारे में जान सके। मुझे इसका खेद है।”
ऋषि ने बताया कि जब रणबीर छोटे थे तो वह काम में व्यस्त रहते थे, जिस वजह से वह नीतू के अधिक करीब रहे।
उन्होंने कहा, “रणबीर को लगता है कि जब कभी उनके बच्चे होंगे, वह मेरे जैसे पिता नहीं बनेंगे। दरअसल, यह एक पीढ़ी का अंतर है। मैं बेटे का दोस्त नहीं हो सकता। आपको मुझे उसी रूप में स्वीकार करना होगा, जैसा मैं हूं।”
(आईएएनएस)
और भी हैं
अक्षय कुमार, वीर पहाड़िया दिनेश विजन और अमर कौशिक ने दिल्ली में किया फिल्म ‘स्काई फोर्स’ का प्रमोशन
सैफ पर हमला करने वाले का चेहरा आया सामने, सीसीटीवी फुटेज में सीढ़ियों से उतरता दिखा
सैफ अली खान पर हमले का खुलासा, आरोपी ने मांगे थे एक करोड़ रुपये