मुंबई : अभिनेत्री रिया शर्मा का कहना है कि वह दिग्गज अभिनेत्री रेखा को एक ‘मजबूत रोल मॉडल’ के रूप में देखती हैं। रिया ने एक बयान में कहा, “मैं निश्चित रूप से रेखा मैम को एक मजबूत रोल मॉडल के रूप में देखती हूं और यह बात कि वह हमेशा से मेरी प्रेरणा स्रोत रही हैं, छिपी हुई नहीं है।”
स्टार प्लस चैनल के शो ‘तू सूरज मैं सांझ पियाजी’ में नजर आने वाली अभिनेत्री ने कहा कि वह बचपन के दिनों से ही उन्हें (रेखा को) देखती और पसंद करती आई हैं और रेखा ने अपने करियर में जैसा काम किया है, ईश्वर की कृपा से अगर उन्हें अपने करियर में एक फीसदी भी वैसा काम करने का मौका मिला तो यह उनकी खुशकिस्मती होगी।
–आईएएनएस
और भी हैं
सुप्रीम कोर्ट एवं दिल्ली हाईकोर्ट के न्यायाधीश, सॉलिसिटर जनरल्स, और केंद्र सरकार के वरिष्ठ अधिवक्ताओं सहित 1000 से अधिक अधिवक्ता विनीत धांडा द्वारा आयोजित केसरी चैप्टर 2 की ऐतिहासिक स्क्रीनिंग में पहुंचे
चरण सिंह सपरा द्वारा आयोजित बैसाखी की रात – पंजाबी आइकन अवार्ड्स 2025 ने मुंबई को बेजोड़ चमक, वैभव और पंजाबी भावना से जगमगा दिया
फिल्म ‘जाट’ का प्रमोशन करने दिल्ली पहुंचे सनी देओल, रणदीप हुड्डा और विनीत कुमार सिंह