मुंबई : अभिनेत्री रिया शर्मा का कहना है कि वह दिग्गज अभिनेत्री रेखा को एक ‘मजबूत रोल मॉडल’ के रूप में देखती हैं। रिया ने एक बयान में कहा, “मैं निश्चित रूप से रेखा मैम को एक मजबूत रोल मॉडल के रूप में देखती हूं और यह बात कि वह हमेशा से मेरी प्रेरणा स्रोत रही हैं, छिपी हुई नहीं है।”
स्टार प्लस चैनल के शो ‘तू सूरज मैं सांझ पियाजी’ में नजर आने वाली अभिनेत्री ने कहा कि वह बचपन के दिनों से ही उन्हें (रेखा को) देखती और पसंद करती आई हैं और रेखा ने अपने करियर में जैसा काम किया है, ईश्वर की कृपा से अगर उन्हें अपने करियर में एक फीसदी भी वैसा काम करने का मौका मिला तो यह उनकी खुशकिस्मती होगी।
–आईएएनएस
और भी हैं
हॉरर-कॉमेडी ‘कपकपी’ के साथ दर्शकों को डराने आ रहे हैं तुषार कपूर, श्रेयस तलपड़े और सिद्धि इदनानी
भूषण कुमार अखिल भारतीय पौराणिक तमाशा ‘जय हनुमान’ प्रस्तुत करेंगे – ऋषभ शेट्टी द्वारा अभिनीत और मैथ्री मूवी मेकर्स द्वारा निर्मित
जावेद अख्तर, शंकर महादेवन, सोनू निगम, प्रसून जोशी समेत २५ से अधिक दिग्गजों ने लॉन्च किया “गुनगुनालो” – भारत का पहला आर्टिस्ट-ओन ऐप