लंदन| अमेरिकी अभिनेता विल स्मिथ के बेटे जेडन स्मिथ ने घोषणा की है कि वह अपना रेस्तरां खोलने जा रहे हैं।
अभिनेता व रैपर जेडन (19) अपना एक लाइफस्टाइल ब्रांड भी चलाते हैं, लेकिन ऐसा लगता है कि वह और भी काफी कुछ करना चाहते हैं।
वेबसाइट ‘फीमेलफस्र्ट डॉट कॉ डॉट यूके’ के मुताबिक, हॉलीवुड कलाकारों विल स्मिथ और जडा पिंकेट स्मिथ के बेटे जेडन अब एक रेस्तरा शुरू करके खान-पान संबंधी बाजार में कदम रखने जा रहे हैं।
जेडन ने ट्विटर के जरिए अपने नए व्यवसाय के बारे में जानकारी दी।
उन्होंने ट्वीट किया, “मैं एक रेस्तरां खोल रहा हूं।”
–आईएएनएस
और भी हैं
Movie Review- ‘हिट-द थर्ड केस’ एक्शन का महासमुन्द स्टार्ट टू लास्ट सीट से बंध जायेंगे आप
सुप्रीम कोर्ट एवं दिल्ली हाईकोर्ट के न्यायाधीश, सॉलिसिटर जनरल्स, और केंद्र सरकार के वरिष्ठ अधिवक्ताओं सहित 1000 से अधिक अधिवक्ता विनीत धांडा द्वारा आयोजित केसरी चैप्टर 2 की ऐतिहासिक स्क्रीनिंग में पहुंचे
चरण सिंह सपरा द्वारा आयोजित बैसाखी की रात – पंजाबी आइकन अवार्ड्स 2025 ने मुंबई को बेजोड़ चमक, वैभव और पंजाबी भावना से जगमगा दिया