मुंबई:अभिनेता शाहिद कपूर ने अपनी शादी की पांचवी सालगिरह पर पत्नी मीरा राजपूत के लिए एक खूबसूरत नोट लिखा है। इंस्टाग्राम पर मीरा के साथ अपनी एक सेल्फी को साझा करते हुए शाहिद ने लिखा, “पांच साल यूं ही बीत गए। छोटी-छोटी चीजों में खुशियों पाई हैं। साथ में मिलकर हमने एक-दूसरे को समझा है। तुम्हारे साथ चलते हुए मैंने खुद को थोड़ा और पाया है। तुम जैसी हो वैसी होने और मुझे एक बेहतर इंसान बनाने में मेरी मदद करने के लिए तुम्हारा शुक्रिया। शादी की सालगिरह मुबारक हो।”
शाहिद और मीरा ने साल 2015 में दिल्ली में शादी की थी। साल 2016 में ये दोनों एक बच्ची के माता-पिता बने जिसका नाम इन्होंने मीशा रखा। दो साल बाद मीरा ने अपने बेटे जैन को जन्म दिया।
–आईएएनएस
और भी हैं
भूषण कुमार अखिल भारतीय पौराणिक तमाशा ‘जय हनुमान’ प्रस्तुत करेंगे – ऋषभ शेट्टी द्वारा अभिनीत और मैथ्री मूवी मेकर्स द्वारा निर्मित
जावेद अख्तर, शंकर महादेवन, सोनू निगम, प्रसून जोशी समेत २५ से अधिक दिग्गजों ने लॉन्च किया “गुनगुनालो” – भारत का पहला आर्टिस्ट-ओन ऐप
राजकुमार राव-वामिका गब्बी अभिनीत ‘भूल चुक माफ़’ IMDb की सबसे प्रतीक्षित फिल्मों की सूची में शीर्ष पर