लॉस एंजेलिस: गायिका शेरिल और लियाम पेन अपने बेटे बियर का पहला जन्मदिन खास तरीके से मनाने की योजना बना रहे हैं। वेबसाइट ‘द सन डॉट कॉ डॉट यूके’ के मुताबिक, खबर है कि इस जन्मदिन पार्टी में तोहफे लाने की मनाही होगी और यह कोई बड़ी पार्टी नहीं होगी।
हालांकि, ‘गर्ल्स अलाउड’ ग्रुप की पूर्व सदस्य शेरिल ने कहा कि तोहफों की यह खबर गलत है।
सूत्रों के मुताबिक, “बियर के लिए दो पार्टियां रखी जाएंगी-एक छोटी पार्टी करीबी दोस्तों और परिवार के लिए जबकि दूसरी बड़ी पार्टी दोस्तों और उनके बच्चों के साथ। इसमें खास केक और खेल की व्यवस्था की जाएगी।”
–आईएएनएस
और भी हैं
गलत सूचनाओं के बीच रहते हैं अमेरिकी राष्ट्रपति : डोनाल्ड ट्रंप को जेलेंस्की का जवाब
बस से उतारा और मार दी गोली, पाकिस्तान में सात पंजाबी यात्रियों की हत्या
रूस-यूक्रेन युद्ध : जेलेंस्की का बड़ा बयान – संघर्ष को सुलझाने के लिए अमेरिकी टीम के साथ कर रहे काम