मुंबई: सुपरस्टार सलमान खान जिंदगी के असल नायकों की कहानी साझा करेंगे। सलमान ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा, “यह समय हम सभी के लिए ‘लुक गुड डू गुड’ का है। मैं उन नायकों की कहानियां साझा करने जा रहा हूं, जिन्होंने आगे बढ़कर खुद के बजाए दूसरों के लिए काम किया, साहस दिखाकर, निस्वार्थ भाव से किसी अच्छे काम के लिए खड़े हुए। ऐसे लोग जो हमेशा सच्चाई के साथ रहे। इसकी विस्तृत जानकारी जल्द ही साझा करूंगा।”
अभिनय की बात करें तो सलमान अली अब्बास जफर द्वारा निर्देशित ‘भारत’ की तैयारी कर रहे हैं।
‘भारत’ वर्ष 2014 की दक्षिण कोरियाई फिल्म ‘ऑड टू माय फादर’ का आधिकारिक रूपांतरण है। इसकी शूटिंग पंजाब और दिल्ली के अलावा, अब्बू धाबी और स्पेन में होगी। फिल्म 2019 में ईद के मौके पर रिलीज होगी।
–आईएएनएस
और भी हैं
अक्षय कुमार, वीर पहाड़िया दिनेश विजन और अमर कौशिक ने दिल्ली में किया फिल्म ‘स्काई फोर्स’ का प्रमोशन
सैफ पर हमला करने वाले का चेहरा आया सामने, सीसीटीवी फुटेज में सीढ़ियों से उतरता दिखा
सैफ अली खान पर हमले का खुलासा, आरोपी ने मांगे थे एक करोड़ रुपये