न्यूयार्क| फिल्म ‘बेवॉच’ से हॉलीवुड में डेब्यू करने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा हॉलीवुड सुपरस्टार निकोल किडमैन व सुपरमॉडल केंडल जेनर के साथ मस्ती भरा समय बिताती नजर आईं। भारतीय अभिनेत्री ने ट्विटर पर प्रसिद्ध अंतर्राष्ट्रीय शख्सियतों के साथ गुजारे समय के अपने अनुभव साझा किए।
उन्होंने ट्वीट किया, “खूबसूरत महिलाओं निकोल किडमैन, केट मारा, केंडल जेनर, केरी रसेल के साथ न्यूयार्क में एक खुशनुमा दोपहर।”
A perfect New York afternoon with these lovely ladies @NicoleKidman @katemara @KendallJenner #kerirussell pic.twitter.com/o1xMirZWit
— PRIYANKA (@priyankachopra) June 4, 2017
वेबसाइट ‘डेलीमेल डॉट को डॉट यूके’ की रिपोर्ट के अनुसार, न्यूजर्सी में शनिवार को व्यूव क्लिकोट पोलो क्लासिक में एक घुड़सवारी कार्यक्रम के दौरान प्रियंका की इन सेलिब्रिटी से मुलाकात हुई थी।
पूर्व विश्व सुंदरी ने इस दौरान मजाक में कहा कि उनका परिधान किडमैन की ड्रेस से मेल खा रहा था। ऑस्कर विजेता किडमैन ने इस दौरान लंबी आस्तीन, ब्लैक पोल्का डॉट्स वाली टखने की लंबाई तक वाली सफेद पोशाक पहन रखी थी।
प्रियंका ने ट्वीट किया, “हम एक जैसे लग रहे हैं।”
We got the memo.. lol @nicolekidman #twinning 🖤❤️ pic.twitter.com/C3alBHqVzr
— PRIYANKA (@priyankachopra) June 4, 2017
–आईएएनएस
और भी हैं
सैफ पर हमला करने वाले का चेहरा आया सामने, सीसीटीवी फुटेज में सीढ़ियों से उतरता दिखा
सैफ अली खान पर हमले का खुलासा, आरोपी ने मांगे थे एक करोड़ रुपये
एक्सप्लर्जर ने नई दिल्ली में की सोनू सूद के साथ नई एक्शन-थ्रिलर ‘फ़तेह’ की एक्सक्लूसिव रेड कार्पेट स्क्रीनिंग की मेजबानी