नई दिल्ली: विशाल एजुकेशनल ट्रस्ट और ऐ. आर.के. फाउंडेशन ,एनी एडवरटाइजिंग के संयोजन से किंग्स कोर्ट माल में हिन्द आइकॉनिक अवार्ड 2021,ऐ वतन तेरे लिए शो आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम के माध्यम से संस्थाए जहाँ गली गाँव देहात के बेहद टैलेंटेड , कर्मठ लोगो को समाजसेवियों को, हुनर को एक मंच दिया गया,वहीं विशाल एजुकेशनल ट्रस्ट के माध्यम से 5 बच्चों की शिक्षा का भार का ज़िम्मा उठाया गया।आयोजक नीलिमा ठाकुर , आसिष चौधरी ,तसनीम अली , का मानना है कि इस मंच पर आने वाला प्रत्येक व्यक्तित्व इस देश और समाज की राह में अपने स्तर पर अपना योगदान रहा है।और इस मंच के सभी अवार्डी किसी न किसी रूप में देश और समाज के लिए करबद्ध और कर्मठ है।
इस मंच पर हम कोविड 19 के असली योद्धाओ को सममानित किया गया ।उनमें डॉक्टर्स और सैनिक परिवार रहे।इस कार्यक्रम के जरिये संस्थाये देश के गली ,मोहल्लों व स्लम के उस टैलेंट को आपके सामने लाई।जो वास्तव में इन मंचों के हकदार होते है।संस्थाओं की टीम देश भर में जाकर काम करती है।
जमीनी स्तर पर लोगों से जुड़ते है और एक मुहिम शिक्षा और वंचित वर्ग के लिए चला रहे है।संस्था ने गली गाँव देहात के 25 बच्चों को मंच दिया और आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।अब तक संस्था कई बच्चों के भविष्य की राह बनाकर उनको एक रोज इस देश के लिए सुनहरा कल तैयार करने की कोशिश में उनकी मदद कर चुकी है।हर नागरिक की एक नैतिक जिम्मेदारी है, राष्ट्र एकल तरक्की से नही समुदाय की तरक्की से आगे बढ़ता है।
संस्था का उद्देश्य है हर बच्चे को ज्ञानी से पहले संस्कारी बनाना। ये एक चैरिटी इवेंट था । ऐ आर के फॉउंडेशन व विशाल एजुकेशनल ट्रस्ट सैदव अपने समाज मे किये गए अच्छे कार्यो के लिए जाना जाता रहा है।शो डायरेक्टर हरविंदर मांकर (मोटू पतलू क्रिएटर) सेलिब्रिटी आमिर जाकिर ,मुख्य अतिथि के तौर पर डॉक्टर अनुरीता वधावन ,व्यवसायी मनीष सुल्तानिया ,शामिल हुए।
और भी हैं
वरिष्ठ आईएएस अधिकारी केशव चंद्रा को एनडीएमसी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया
किसानों के हित में काम कर रही है केंद्र सरकार : शिवराज सिंह चौहान
भारत ने कनाडा से अपने उच्चायुक्त, अन्य राजनयिकों को वापस बुलाने का फैसला किया