एस.पी. चोपड़ा, नई दिल्ली। ब्रांड एंबेसडर मास्टर ब्लास्टर ने सचिन तेंदुलकर ने आज यहां एबिंएस मॉल बसंत कुंज में देश में शहरी इलाके में बेहद लोकप्रिय खेल पार्क स्मैश लॉच किया।
बड़ी संख्या में मॉल में आये अपने चेहतों के बीच तेंदुलकर ने स्मैश का नया लोगो पेश किया।
इस अवसर पर स्मैश एंटटटेमेंट प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य अधिकारी श्रीपाल मोराखिया ने बताया कि इस अवसर पर हम बेहद रोमांचक है। स्मैश उत्सव-त्योहार मानने का बढिय़ा जगह है।
ग्राहकों को एक छत के नीचे नाना प्रकार के खेल, बेहतर व्यंजन और पार्टी मनाने की जगह कहां मिलेगी। स्मैश के देश के 13 शहरों में सेंटर हैं। स्मैश का मकसद अपने ग्राहकों को ऐसा बेहतर सेवाएं देना है ताकि वे संतुष्ट होकर घर लैौटे।
सचिन ने कहा कि स्मैश ग्राहकों के लिए बेहतर प्लेटफार्म है। लोग परिवार के साथ बैठकर भरपूर मजा ले सकते हैं। देश में स्मैश खेल के साथ मंनोरजन की दुनिया का अपना खास जगह रखता है। उल्लेखनीय है एबिंएस मॉल वसंत कुज में स्मैश 50 हजार फुट पर बना हुआ है।
और भी हैं
बुलडोजर का इतिहास : निर्माण से लेकर तोड़फोड़ की मशीन बनने तक की यात्रा
वेश्यालय से भीख मांगकर मां दुर्गा की प्रतिमा बनाने के लिए लाई जाती है मिट्टी, जानें इसके पीछे की कहानी
हिंदी दिवस: क्या हिंदी सिर्फ बोलचाल की भाषा बची है?