मुंबई : देशभर में लागू लॉकडाउन के बीच बॉलीवुड की मशहूर हस्तियां अपने हुनर का परिचय दे रही हैं। वायरल वीडियो में अभिनेत्री कृति खरबंदा ने अपनी आंखें बंद करके पियानो बजाकर सबका मन मोह लिया।
कृति के कथित बॉयफ्रेंड व अभिनेता पुलकित सम्राट ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया है। वीडियो में अभिनेत्री बेला सियाओ का धुन बजा रही हैं, जो कि एक स्पेनिश शो ‘मनी हीस्ट’ का टाइटल ट्रैक है।
वीडियो के कैप्शन में पुलकित ने लिखा है, “हैशटैगबेलासियाओ तो बनता है, ध्यान से देखिए..दोनों आंखें खोल के।”
‘मनी हीस्ट’ अपने चौथे भाग के साथ नेटफ्लिक्स पर वापस लौटा है।
वहीं हाल ही में पुलकित ने कृति के लिए झींगा मछली बनाया था।
कृति ने इंस्टाग्राम पर पुलकित द्वारा बनाए गए झींगा कढ़ी की तस्वीर साझा की थी।
–आईएएनएस
और भी हैं
भूषण कुमार अखिल भारतीय पौराणिक तमाशा ‘जय हनुमान’ प्रस्तुत करेंगे – ऋषभ शेट्टी द्वारा अभिनीत और मैथ्री मूवी मेकर्स द्वारा निर्मित
जावेद अख्तर, शंकर महादेवन, सोनू निगम, प्रसून जोशी समेत २५ से अधिक दिग्गजों ने लॉन्च किया “गुनगुनालो” – भारत का पहला आर्टिस्ट-ओन ऐप
राजकुमार राव-वामिका गब्बी अभिनीत ‘भूल चुक माफ़’ IMDb की सबसे प्रतीक्षित फिल्मों की सूची में शीर्ष पर