✅ Janmat Samachar.com© provides latest news from India and the world. Get latest headlines from Viral,Entertainment, Khaas khabar, Fact Check, Entertainment.

चीन और नेपाल की आड़ में पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ खोज लिया ये मौका!

चीन और नेपाल की आड़ में पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ खोज लिया ये मौका!

भारत से पड़ोसी देश चीन और नेपाल की तनातनी को पाकिस्तान मौके के तौर पर ले रहा है. वो इसकी आड़ में भारत पर कई तरह के बेबुनियाद आरोप लगा रहा है. पाकिस्तान यहां तक कि भारत के खिलाफ भड़काऊ बयानबाजी कर रहा है.

भारतीय सरहद पर चीन के अतिक्रमण का खुलकर समर्थन करने के बाद अब पाकिस्तान ने भारत को धमकी दे डाली है.पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल बाबर इफ्तिकार ने बुधवार को कहा कि भारत अगर कोई भी सैन्य दुःसाहस करता है तो उसे “अनियंत्रित” परिणाम भुगतने होंगे. पाकिस्तानी सेना ने कहा कि भारत आग से खेलने की कोशिश ना करे.पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल बाबर इफ्तिकार ने जियो न्यूज चैनल को दिए गए इंटरव्यू में ये बातें कहीं.

https://twitter.com/shuangyinghe/status/1269205954043748352

इफ्तिकार ने अपने शीर्ष नेतृत्व की ही तरह भारत पर कश्मीर में मानवाधिकार उल्लंघन का आरोप लगाया. सेना प्रवक्ता ने कहा कि कश्मीर में असंतोष दबाने के लिए भारतीय सेना कश्मीरी युवाओं को प्रताड़ित कर रही है. हालांकि, ऐसी प्रताड़ना के गंभीर इल्जाम पाकिस्तान सेना पर बलूचिस्तान में दशकों से लगते रहे हैं.

अब तो पख्तूनों की तरफ से भी पाकिस्तानी सेना और सरकार के खिलाफ आवाज उठ रही है.पाक सेना के प्रवक्ता ने पुराना प्रोपेगैंडा दोहराते हुए कहा कि भारत पाकिस्तान के खिलाफ फर्जी फ्लैग ऑपरेशन चलाना चाहता है और इसके लिए वह अभी से भूमिका बना रहा है. इफ्तिकार ने कहा कि भारत ने पाकिस्तान पर एलओसी से कोरोना संक्रमित आतंकवादियों को भेजने जैसे हैरतअंगेज आरोप लगाए हैं.

About Author