नई दिल्ली: प्रीति भारद्वाज दलाल कार्यवाहक आयोग अध्यक्ष हरियाणा राज्य महिला आयोग एवं विजय गौड़ सुप्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता , पत्रकार एवं महासचिव भागीदारी जन सहयोग समिति के नेतृत्व में हरियाणा राज्य महिला आयोग एवं भागीदारी जन सहयोग समिति के संयक्त तत्वावधान में 25 सितम्बर , 2021 को नॉन रेजिडेंट इंडियन वीमेन के खिलाफ हिंसा एवं घरेलू हिंसा रोकथाम पर आयोजित किये जा रहे राष्ट्रीय वेबिनार आयोजन के लिए राष्ट्रीय स्तर पर आयोजन समिति का गठन किया जिसमें पार्टनर संस्थाओं के वरिष्ठ प्रतिनिधियों में डॉ० प्रदीप ढीबरी एवं डॉ० उमेश कुमार जे० सी० बोस यूनिवर्सिटी ऑफ़ साइंस एंड टेक्नोलॉजी हरियाणा,डॉ बी० वी० रमन्ना रेड्डी एवं डॉ० शिवानी गोस्वामी गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी दिल्ली,डॉ० वैभव भारतीय ,डॉ० एना सिसोदिया एवं डॉ० आफरीन अल्मास स्वामी विवेकानंद सुभारती यूनिवर्सिटी उत्तर प्रदेश ,डॉ० स्मृति खोसला डी ए वी यूनिवर्सिटी पंजाब, डॉ० चन्दर मोहन एवं डॉ० विनोद के आर मंगलम यूनिवर्सिटी हरियाणा, डॉ० देवेंदर पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ , डॉ० अदालतवाले जीवाजी यूनिवर्सिटी मध्य प्रदेश,जानकी देवी मेमोरियल कॉलेज दिल्ली से डॉ0सविता पॉल , डॉ० संध्या गर्ग , डॉ० राज लक्ष्मी एवं डॉ० जयंती एवं स्वेच्छासेवी संस्था सुधार से सुमित कुमार अग्रवाल, भागीदारी जन सहयोग समिति से डॉ० ज्योति गौड़,भारत भूषण , मनस्वी एवं सलिल कपूर को नामित किया गया
वेबिनार के मुद्दों पर जन जागरूकता के लिए गठित प्रेस समिति में पार्टनर मीडिया एजेंसी से संजय उपाध्याय एवं विकास कुमार मदरलैंड वौइस् राष्ट्रीय हिंदी समाचार पत्र , राजीव निशाना समाचार वार्ता , हामिद अली जनमत समाचार पत्र , मनोज पांडेय वीमेन एक्सप्रेस हिंदी समाचार पत्र , लीगल जंक्शन से अधिवक्ता प्रतीक पांडेय अधिवक्ता रेशु शर्मा , गौरव तिवारी पुलिस पत्रिका एवं राहुल झा एवं पुरुषोत्तम झा दृश्यम मीडिया प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड को नामित किया गया है
और भी हैं
सीएम आतिशी ने रोहिणी में नये स्कूल का उद्घाटन किया, कहा- ‘हर बच्चे को वर्ल्ड क्लास शिक्षा देना हमारा मकसद’
दिल्ली : आम आदमी पार्टी ने जारी की उम्मीदवारों की पहली सूची
दिल्ली में प्रदूषण से हाल बेहाल, कई इलाकों में एक्यूआई 400 पार