✅ Janmat Samachar.com© provides latest news from India and the world. Get latest headlines from Viral,Entertainment, Khaas khabar, Fact Check, Entertainment.

Photo By: Rajeev Bhatt

संजय सिंह, विशेष आयुक्त पुलिस को किया लाइफ अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित, उनके प्रयास सचमुच दिल्ली पुलिस दिल की पुलिस नारे को सार्थक करते है

नई दिल्ली:आल समाज सहायता ट्रस्ट की ओर से दिल्ली पुलिस के सीनियर आईपीएस अफसर संजय सिंह, विशेष आयुक्त पुलिस, लाइसेंसिंग एवं कानूनी प्रभाग को प्रोफेसर धनञ्जय जोशी वाईस चांसलर दिल्ली टीचर्स यूनिवर्सिटी एवं भागीदारी जन सहयोग समिति के महासचिव् एवं ब्यूरो चीफ मदरलैंडवॉइस ने संयुक्त रूप से लाइफ अचीवमेंट अवार्ड से दिल्ली पुलिस मुख्यालय में सम्मानित किया

इस अवसर पर ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष एवं अमन न्यूज़ चैनल के प्रधान सम्पादक अमन बर्नी ने बताया कि समाज सहायता केंद्र द्वारा करोना में लोगों को घर घर जाकर खाना पहुंचाना और रास्ते में चल रहे पैदल लोगों को मदद करना और फंसे हुए लोगों को छोटे-छोटे बच्चों को उनके मंजिल तक पहुंचाना का कार्य भी किया है उन्होंने इस प्रयास में भागीदारी जन सहयोग समिति को प्रेरणा बताया

विशेष अतिथि विजय गौड़ सेक्रेटरी जनरल भागीदारी जन सहयोग समिति ने आईपीएस संजय सिंह के रचनात्मक विभिन्न प्रयासों पर प्रकाश डालते हुए उनके नेतृत्व मैं दिल्ली पुलिस में चल रहे युवा कार्यक्रम का विशेष उल्लेख किया जिसमें हजारो युवाओं को 12 से अधिक स्किल में ट्रेनिंग देकर उन्हें रोजगार से जोड़ा जाने का प्रयास किया जा रहा है जिसमें ऐसे युवा भी शामिल हैं जिन्होंने या तो पहली बार अपराध किया है या ड्रग सेवन जैसे व्यसन में पड़ गए उनके ऐसे प्रयास सचमुच दिल्ली पुलिस दिल की पुलिस नारे को सार्थक करते है विजय गौड़ ने कहा कि आईपीएस संजय सिंह अपनी उत्कृष्ट सेवाओं के कारण किसी परिचय के मोहताज नहीं है उल्लेखनीय हैं कि उन्हें मिजोरम ( स्पेशल ड्यूटी ) पुलिस पदक , अंडमान और निकोबार में पुलिस पदक एवं भारत के माननीय राष्ट्रपति के कर कमलों से पुलिस पदक प्राप्त होने का गौरव प्रदान किया गया हैं

अतिथि डॉ0 नीरजा चतुर्वेदी आर जे आल इंडिया रेडियो ऍफ़ एम रेनबो की ने आईपीएस संजय सिंह को मीडिया फ्रेंडली बताते हुए उनकी सहजता , सरलता एवं विनम्रता की मुक्त कंठ से की और उनके मीडिया फ्रेंडली भाव को जन जागरूकता का सशक्त माध्यम बताया
मुख्य अतिथि प्रोफेसर धनञ्जय जोशी वाईस चांसलर दिल्ली टीचर्स यूनिवर्सिटी ने कहा कि हिन्दू कॉलेज दिल्ली यूनिवर्सिटी को आईपीएस संजय सिंह जैसे छात्र पर ना केवल गर्व है अपितु वे अन्य छात्रों के लिए सदैव प्रेरणा एवं ऊर्जामान व्यक्तित्व के रूप में पहचाने जाते है

इस अवसर पर सुनील परिहार ब्यूरो चीफ टीवी 100 , अमन न्यूज़ का मीडिया स्टाफ एवं अनेकों मीडियाकर्मी मौजूद थे

About Author