✅ Janmat Samachar.com© provides latest news from India and the world. Get latest headlines from Viral,Entertainment, Khaas khabar, Fact Check, Entertainment.

MEXICO CITY, Sept. 24, 2017 (Xinhua) -- Volunteers work on the search for survivors at a building that collapsed after an earthquake, in a neighborhood south of Mexico City, capital of Mexico on Sept. 23, 2017. (Xinhua/David de la Paz/IANS)

मेक्सिको में फिर आए भूकंप में 4 की मौत

 

मेक्सिको सिटी| मेक्सिको में मंगलवार को आए 7.1 तीव्रता वाले शक्तिशाली भूकंप के बाद शनिवार को एक बार फिर 6.1 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई।

चार दिन पहले आए भूकंप में अब तक 305 लोग मारे जा चुके हैं। समाचार एजेंसी ‘एफे’ की र्पिोट के अनुसार, भूकंप की चेतावनी जारी किए जाने के बाद मेक्सिको सिटी में दिल का दौरा पड़ने से दो महिलाओं की मौत हो गई।

बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, मेक्सिको सिटी से करीब 520 किलोमीटर दूर ओक्साका शहर में भूकंप के बाद चेतावनी जारी किए जाने पर लोग सड़कों पर भागने लगे।

राज्य में कुछ इमारतें और पुल पहले ही ध्वस्त हो चुके हैं। मंगलवार को आए भूकंप से अब तक 305 की मौत हो चुकी है।

अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के अनुसार, शनिवार को आया भूकंप मटियास रोमेरो शहर के पास नौ किलोमीटर की गहराई में आया।

मेक्सिको सिटी के मेयर मिगुएल एंजल मन्सेरा ने ट्विटर पर कहा कि राजधानी में किसी नई क्षति की सूचना नहीं है और बचाव कार्य जारी है।

उन्होंने कहा कि दिल के दौरे से दो महिलाओं की मौत हो गई। स्थानीय मीडिया के मुताबिक, मृतकों की उम्र 58 और 83 वर्ष थी।

–आईएएनएस

About Author