✅ Janmat Samachar.com© provides latest news from India and the world. Get latest headlines from Viral,Entertainment, Khaas khabar, Fact Check, Entertainment.

New Delhi: BJP National President JP Nadda holds 'Nukkad Sabha' ahead of Delhi Assembly elections, at Pandav Nagar's D-Park in New Delhi on Jan 24, 2020. (Photo: IANS)

भाजपा अध्यक्ष नड्डा ने केजरीवाल सरकार पर 10 घोटाले का आरोप लगाया

Advertisement

नई दिल्ली | दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा, आम आदमी पार्टी की केजरीवाल सरकार को घेरने में जुटी है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जहां छोटी-छोटी सभाओं में केजरीवाल सरकार की घेराबंदी कर रहे, वहीं ट्वीट कर बड़े-बड़े आरोप लगा रहे हैं। उन्होंने गुरुवार को ट्वीट कर केजरीवाल सरकार में दस तरह के घोटाले गिनाए। नड्डा ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा, “केजरीवाल जी, आप बच्चों की कसम खाकर ईमानदारी का ढोंग करते रहे और विनय बंसल, आपका रिश्तेदार, 10 करोड़ के पीडब्ल्यूडी घोटाले में गिरफ्तार हुआ। आपकी सरकार में राशन और दवा घोटाला, ऑटो परमिट घोटाला, स्कूल के कमरे बनाने में घोटाला हुआ पर कोई एक्शन नहीं लिया, उल्टे भ्रष्टाचारियों को बचाया गया।”

एक अन्य ट्वीट में नड्डा ने केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा, “भ्रष्टाचार खत्म करने का झांसा देकर सत्ता पाने वाले केजरीवाल जी, आप को भले ही दिल्ली जल बोर्ड का घोटाला, सीएनजी और इलेक्ट्रिक बस घोटाला, लाडली योजना घोटाला, मार्शल भर्ती घोटाला याद न हो, पर जनता को सब याद है।”

–आईएएनएस

Advertisement
Advertisement

About Author