क्या आपने विराट कोहली-अनुष्का शर्मा का नया ‘गुड़ नाल इश्क मीठा’ विडियो देखा है? युवराज सिंह और हेज़ल कीच की गोवा में हुई शादी में दोनों ने डांस फ्लोर पर आग लगा दी थी।
विराट-अनुष्का का गोवा में युवराज सिंह-हेज़ल कीच के शादी में डांस का विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। विडियो में देखा जा सकता है किस तरह विराट, अनुष्का के साथ जम कर डांस कर रहे हैं।
लोकप्रिय गाने ‘गुड़ नाल इश्क मीठा’ की धुनों पर डांस करते, दोनों विराट और अनुष्का एक दूसरे के साथ खो से गए हैं। मानो इस जोड़े को दुनिया की परवा ही न हो।
90 के दशक का गाना ‘गुड़ नाल इश्क मीठा’ को पंजाबी गायक बल्ली सागू ने गाया है। 1998 हिट गाने के ओरिजिनल वीडियो में मॉडल जस अरोड़ा और मलाइका अरोड़ा खान हैं।
देखें विडियो:
और भी हैं
हॉरर-कॉमेडी ‘कपकपी’ के साथ दर्शकों को डराने आ रहे हैं तुषार कपूर, श्रेयस तलपड़े और सिद्धि इदनानी
भूषण कुमार अखिल भारतीय पौराणिक तमाशा ‘जय हनुमान’ प्रस्तुत करेंगे – ऋषभ शेट्टी द्वारा अभिनीत और मैथ्री मूवी मेकर्स द्वारा निर्मित
जावेद अख्तर, शंकर महादेवन, सोनू निगम, प्रसून जोशी समेत २५ से अधिक दिग्गजों ने लॉन्च किया “गुनगुनालो” – भारत का पहला आर्टिस्ट-ओन ऐप