हाल ही में दांपत्य सूत्र में बंधे कृति डीएस मेकअप स्टूडियो की मालकिन और मशहूर मेकअप आर्टिस्ट कृति धीर और प्रख्यात बिजनेसमैन विजय दुग्गल ने शादी के बाद राजधानी दिल्ली के एयरोसिटी स्थित जेडब्ल्यू मैरियट होटल में ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी का आयोजन किया। इस विशेष अवसर पर कृति ने तरुण तहलियानी, जबकि उनके पति विजय ने गौरव गुप्ता के डिजाइन किए ड्रेस पहन रखा था।
मीडिया से बात करते हुए नवविवाहित जोड़े ने साझा किया कि दोनों ने एक-दूसरे के लिए शादी के कपड़े का चयन किया। उन्होंने खुलासा किया कि लॉकडाउन के दौरान विजय कैसे कृति से मिलने आए थे। इसके साथ ही कीर्ति और विजय ने यह भी बताया कि जल्द ही वह एक नया व्यापार उद्यम शुरू करने की प्लानिंग कर रहे हैं और इसके बारे में भी जल्द विस्तृत जानकारी साझा करेंगे।
कृति ने यह भी बताया कि यह उनकी दूसरी शादी है और वह हमेशा से महिला सशक्तिकरण का पक्षधर रही हैं। उन्होंने महिलाओं को समाज की चिंता किए बिना अपने दिल की बात कहने के लिए प्रोत्साहित भी किया।
और भी हैं
चिलचिलाती गर्मी में रश्मिका मंदाना कर रहीं शूट, यूट्यूब व्लॉग में बयां की हालत
Movie Review- ‘हिट-द थर्ड केस’ एक्शन का महासमुन्द स्टार्ट टू लास्ट सीट से बंध जायेंगे आप
सुप्रीम कोर्ट एवं दिल्ली हाईकोर्ट के न्यायाधीश, सॉलिसिटर जनरल्स, और केंद्र सरकार के वरिष्ठ अधिवक्ताओं सहित 1000 से अधिक अधिवक्ता विनीत धांडा द्वारा आयोजित केसरी चैप्टर 2 की ऐतिहासिक स्क्रीनिंग में पहुंचे